Champions Trophy 2025 में इन टीमों की ‘लड़ाई’ का सबको इंतजार, चरम पर होगा रोमांच
Champions Trophy 2025: आईसीसी ने हाल ही में आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल की घोषणा की। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। 19 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी वर्ल्ड क्रिकेट की मजबूत टीमें भाग ले रही हैं। ये सभी टीमें जब भी एक-दूसरे से मैच खेलती हैं तो रोमांच चरम पर होता है। यही वजह है कि इनके बीच मैच का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन टीमों पर, जिनके बीच टूर्नामेंट में जोरदार टक्कर होने की उम्मीद है।
भारत बनाम पाकिस्तान
23 फरवरी को सुपर संडे होने जा रहा है, जहां भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच होगा, जिसका सभी को इंतजार है। आईसीसी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें जब भी भाग लेती है, तब रोमांच अलग लेवल पर होता है। पिछले कुछ सालों में जब भी भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ, तब-तब भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें आखिरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी में 2017 में भिड़ी थी और तब पाकिस्तान जीत दर्ज करने में सफल रहा था।
Do you think Pakistan will be able to defend the Champions Trophy title?#ChampionsTrophy2025 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/LqlsXDxBoX
— Huzaifa (@Huzaifa_Says11) January 7, 2025
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन, टॉप 10 बल्लेबाजों में जगह बनाने वाले एकमात्र विकेटकीपर
ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ग्लेन मैक्सवेल की पारी के दम पर कंगारू टीम ने अफगानिस्तान टीम को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी। लेकिन इसके अगले साल एशियाई टीम ने बदला लेते हुए टी-20 वर्ल्ड कप में कंगारू टीम को चौंकाते हुए किंग्सटाउन में ऐतिहासिक जीत हासिल की। सबसे छोटे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सफलता का स्वाद चखने के बाद अफगानिस्तान की टीम वनडे फॉर्मेट में भी इतिहास रचने की कोशिश करेगी।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच मैच का सभी को इंतजार है। 2019 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड तेजी से रन बनाने के लिए मशहूर है, जबकि प्रोटियाज टीम का बॉलिंग अटैक शानदार है। यही वजह है कि इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy से पहले अफगानिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी की हुई एंट्री
The post Champions Trophy 2025 में इन टीमों की ‘लड़ाई’ का सबको इंतजार, चरम पर होगा रोमांच appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment