Header Ads

2027 वनडे वर्ल्ड कप पर कोहली-रोहित की निगाहें? जानिए 2 साल में किन-किन टीमों से भिड़ेगा भारत

Team India Schedule: रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम के साथ एक और आईसीसी ट्रॉफी जुड़ चुकी है। टीम इंडिया के दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को जीतने के साथ ही रिटायरमेंट को लेकर उठ रही तमाम तरह की अफवाहों पर भी ब्रेक लगा दिया है। अब हर किसी के मन में यह सवाल यह है कि क्या रोहित-कोहली की निगाहें अब साल 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप हैं?


हालांकि, अगले दो साल में टीम इंडिया को 50 ओवर के फॉर्मेट में कई बड़ी टीमों से भिड़ना है। साल 2025 में भारतीय टीम बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं की सरजमीं पर जाकर दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी। इसके बाद दिसंबर में रोहित की सेना साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी। साल 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आएगी, तो जून में टीम इंडिया को इंग्लैंड जाना है। साल 2027 का विश्व कप नवंबर-दिसंबर में खेला जाना है।

The post 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर कोहली-रोहित की निगाहें? जानिए 2 साल में किन-किन टीमों से भिड़ेगा भारत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.