Header Ads

IND vs NZ Final: वर्ल्ड क्रिकेट का नया ‘जोंटी रोड्स’, हवा में गोता लगाते हुए लपका बवाली कैच, वीडियो वायरल

Glenn Phillips Catch: वर्ल्ड क्रिकेट को नया जोंटी रोड्स मिल गया है। मैदान पर चीते से फुर्ती और हवा में तैरते हुए कैच लेने का हुनर। इस खिलाड़ी के हुनर का जबरदस्त प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिला है। यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद रिजवान का धांसू कैच उसके बाद हवा में उड़ते हुए विराट कोहली का बेमिसाल कैच। फिलिप्स के इन दोनों कैचों की जमकर चर्चा तो हो रही थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में तो कीवी खिलाड़ी ने मानो चमत्कार सा करके दिखा दिया। फिलिप्स ने किसी सुपरमैन की तरह हवा में तैरते हुए एक हाथ से शुभमन गिल का कभी ना भूल पाने वाला कैच लपका।

फिलिप्स का धांसू कैच

252 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। रोहित-गिल ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई। गिल ने एंकर की भूमिका निभाई, तो रोहित ने दुबई के मैदान पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से महफिल लूटी। शुभमन क्रीज पर सेट नजर आ रहे थे और 31 रन बनाकर खेल रहे थे। पारी के 19वें ओवर में गिल ने मिचेल सैंटनर के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया।

गिल के बल्ले से निकले शॉट और बाउंड्री के बीच ग्लेन फिलिप्स उड़ते हुए सामने आ गए। फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से जबरदस्त कैच लपका। फिलिप्स की यह फील्डिंग देख मैदान पर हर कोई पूरी तरह से हैरान रह गया। गिल के हाव-भाव देखकर साफतौर पर लगा कि उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि फिलिप्स ने यह कैच कैसे पकड़ लिया।

रोहित ने ठोका अर्धशतक

फाइनल मैच में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला। हिटमैन शुरुआत से ही बेहतरीन लय में दिखाई दिए और उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित ने अपना अर्धशतक सिर्फ 41 गेंदों में पूरा किया। हिटमैन ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रोहित ने 7 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। हालांकि, रोहित रचिन रविंद्र की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे और स्टंप होकर पवेलियन लौटे।

The post IND vs NZ Final: वर्ल्ड क्रिकेट का नया ‘जोंटी रोड्स’, हवा में गोता लगाते हुए लपका बवाली कैच, वीडियो वायरल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.