Header Ads

रोहित शर्मा और कोहली के इस फैसले पर खुश हुए योगराज सिंह, कह दी ये बड़ी बात

Rohit Sharma News: पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर को जारी रखने के फैसले से बेहद खुश हैं। उन्होंने रोहित के फैसले की सराहना की और कहा कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच से पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा का आखिरी मुकाबला हो सकता है, लेकिन फाइनल के बाद रोहित ने संन्यास की सभी अटकलों को खारिज कर दिया।

फाइनल में खेली थी शानदार पारी

दुबई में खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी 76 रनों की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन रोहित ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और खचाखच भरे स्टेडियम में भारत को यादगार जीत दिलाई। फाइनल के बाद रोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं।”

योगराज ने कही ये बात

योगराज ने ANI से कहा, “सबसे अच्छी बात यह है कि रोहित शर्मा ने कहा कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं। बहुत बढ़िया, मेरे बेटे। रोहित और विराट को कोई रिटायर नहीं कर सकता। उन्हें 2027 का वनडे विश्व कप जीतने के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए। मैंने पहले भी कहा था कि भारत जीतेगा।”

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा आगे कितने सालों तक वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं और क्या वह भारत को आगामी वनडे विश्व कप 2027 में एक और खिताब दिलाने में सफल हो पाएंगे या नहीं। फिलहाल रोहित का यह फैसला भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

The post रोहित शर्मा और कोहली के इस फैसले पर खुश हुए योगराज सिंह, कह दी ये बड़ी बात appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.