Header Ads

क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा? कप्तान ने दिया बड़ा बयान

Rohit Sharma ODI WC 2027: टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया गया है। इस टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि रोहित इस टूर्नामेंट के बाद वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं, लेकिन खिताब जीतने के बाद रोहित ने साफ कर दिया था कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं और न ही वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। कप्तानी में रोहित शर्मा अब 2 आईसीसी खिताब अपने नाम कर चुके हैं। पिछले साल टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था।

इंटरव्यू में रोहित ने दिया जवाब

स्टार स्पोर्ट्स पर रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद एक इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें रोहित अपने फ्यूचर प्लान को लेकर बताया कि वे अभी उतना आगे का नहीं सोचते हैं। “मैं अभी ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता हूं कि मैं 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलूंगा या नहीं खेलना चाहता। अभी से ये सब बोलना सही नहीं रहेगा। मैंने अपने करियर में कभी भी इतना आगे का नहीं सोचा है। मैं सिर्फ ये देखता हूं कि मैं कैसा खेल रहा हूं मेरा माइंडसेट क्या है? फिलहाल मैं अपने खेल से खुश हूं और टीम की कंपनी का आनंद ले रहा हूं।”

ये भी पढ़ें:- CT 2025: ‘उन्होंने बड़ा अंतर पैदा किया’, अश्विन की नजर में यह खिलाड़ी है प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का असली हकदार

फाइनल में खेली थी शानदार पारी

चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की शानदार पारी खेली थी। रोहित की इस पारी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिक निभाई थी। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

आईपीएल में खेलते नजर आएंगे रोहित

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित शर्मा एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। टीम की कमान एकबार फिर से हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी, लेकिन हार्दिक पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में हो सकता है रोहित शर्मा पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करें।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: मयंक यादव के बाहर होने पर LSG की संभावित Playing 11, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

The post क्या वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलना चाहते हैं रोहित शर्मा? कप्तान ने दिया बड़ा बयान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.