Header Ads

CT 2025: अवॉर्ड सेरेमनी को लेकर हुई ‘बेइज्जती’ पर भड़का PCB, अब ICC को घेरने की कर रहा तैयारी

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह से अपने चीफ मोहसिन नकवी को बाहर रखने का औपचारिक रूप से विरोध करने की तैयारी कर ली है। पीसीबी कथित तौर पर आईसीसी के इस जवाब से नाखुश है कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल समारोह में पीसीबी का कोई अधिकारी क्यों मौजूद नहीं था। सेरेमनी में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर टूसे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह समापन मौजूद थे, लेकिन मेजबान देश पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था, जिससे बहस शुरू हो गई है।

पीसीबी ने इस मामले को आईसीसी के समक्ष उठाया था, लेकिन पीसीबी स्पष्ट रूप से आईसीसी के जवाब से प्रभावित नहीं है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी के एक सूत्र ने दावा किया कि आईसीसी ने पीसीबी प्रमुख नकवी को मंच पर लाने की तैयारी की थी, लेकिन जब वह नहीं आ सके तो उन्होंने अपनी योजना बदल दी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान क्यों नहीं था कोई PCB अधिकारी? ICC ने किया साफ

PCB ने ICC के स्पष्टीकरण को किया खारिज

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने इस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है। इसके अलावा, पीसीबी ने दावा किया कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की स्थिति के संबंध में कई गलतियां भी की थीं। पीसीबी के सीओओ सुमैर अहमद सैयद और पीसीबी के निदेशक उस्मान वाहला स्टेडियम में मौजूद थे, फिर भी उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया।

आईसीसी ने बता दिया कि ऐसा क्यों हुआ। आईसीसी के मुताबिक केवल बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ को ही मंच पर बुलाया जाता है। चूंकि पीसीबी ने ऊपर बताए गए लोगों में से किसी को भी नहीं भेजा, इसलिए पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व मंच पर नहीं था।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, ए-प्लस कैटेगरी में सिर्फ इस खिलाड़ी का नाम

आईसीसी ने दी सफाई

आईसीसी के प्रवक्ता ने जियो टीवी से कहा, ‘फाइनल के दौरान नकवी उपलब्ध नहीं थे और दुबई नहीं गए। आईसीसी केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख को ही अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता है, जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ। अन्य बोर्ड अधिकारी, चाहे वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों या नहीं, स्टेज की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होते।’

The post CT 2025: अवॉर्ड सेरेमनी को लेकर हुई ‘बेइज्जती’ पर भड़का PCB, अब ICC को घेरने की कर रहा तैयारी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.