Header Ads

संन्यास को लेकर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी! आलोचकों को दिया करारा जवाब

Ravindra Jadeja: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद रवींद्र जडेजा वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर देंगे। ऐसा कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था। हालांकि फाइनल के बाद जडेजा ने संन्यास नहीं लिया और उन्होंने अफवाहों का बजार ठंडा कर दिया। अब जडेजा ने संन्यास को लेकर इशारों ही इशारों में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

रवींद्र जडेजा ने साझा की स्टोरी

रवींद्र जडेजा ने संन्यास को लेकर इशारों ही इशारों में चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की, जिसमें रवींद्र जडेजा ने अनावश्यक अफवाहों से दूर रहने की हिदायत दी है। जडेजा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देकर शायद ये बता दिया है कि वह फिलहाल वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं लेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी लगाए गए थे कयास

टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा ने टी-20 प्रारूप से संन्यास ले लिया था। शायद इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद रोहित और कोहली वनडे प्रारूप छोड़ने का ऐलान कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बल्कि रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि वह कोई संन्यास नहीं ले रहे हैं।

जडेजा का शानदार करियर

रवींद्र जडेजा ने 80 टेस्ट मैच में अब तक भारत के लिए 34.74 की औसत के साथ 3370 रन बनाने के साथ-साथ 323 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 204 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 32.62 की औसत के साथ 2806 रन बनाने के अलावा 231 विकेट झटके हैं। वहीं 74 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 21.45 की औसत के साथ 515 रन बनाने के अलावा 54 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

The post संन्यास को लेकर रवींद्र जडेजा ने तोड़ी चुप्पी! आलोचकों को दिया करारा जवाब appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.