Header Ads

R Ashwin ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम, रोहित को नहीं दी जगह, सैंटनर बने 12वें खिलाड़ी

R Ashwin Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का चुनाव किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि अश्विन ने अपनी टीम में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को नहीं रखा है। अश्विन ने अपनी टीम में चार भारतीय प्लेयर्स को शामिल किया है। वहीं, न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान मिचेल सैंटनर को अश्विन ने 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम में जगह दी है।

अश्विन की टीम से रोहित गायब

आर अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी अपनी टीम में बतौर ओपनर रचिन रविंद्र और बेन डकेट को शामिल किया है। रचिन ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 263 रन ठोके और वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। वहीं, डकेट के बल्ले से भी 227 रन निकले। अश्विन ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में नहीं रखा है। नंबर तीन की पोजीशन के लिए अश्विन ने विराट कोहली को चुना है। किंग कोहली ने टूर्नामेंट में बल्ले से जमकर धमाल मचाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की दमदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर को पूर्व स्पिन गेंदबाज ने नंबर चार पर रखा है। जोश इंग्लिस को अश्विन ने विकेटकीपर के तौर पर जगह दी है।

यह भी पढ़ें: CT 2025: अवॉर्ड सेरेमनी को लेकर हुई ‘बेइज्जती’ पर भड़का PCB, अब ICC को घेरने की कर रहा तैयारी

इन गेंदबाजों को दी जगह

ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन ने अफगानिस्तान के उभरते हुए ऑलराउंडर उमरजई को शामिल किया है। वहीं, माइकल ब्रेसवेल भी अश्विन की टीम में स्थान बनाने में सफल रहे हैं। स्पिन गेंदबाज के तौर पर पूर्व भारतीय बॉलर ने कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में रखा है। वरुण भारत की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 मैचों में ही 9 विकेट चटकाए।

कुलदीप का प्रदर्शन खिताबी मुकाबले में लाजवाब रहा और चाइनामैन गेंदबाज ने लगातार दो ओवर में रचिन रविंद्र और केन विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई थी। फास्ट बॉलर के तौर पर अश्विन ने सिर्फ मैट हेनरी को अपनी टीम में जगह दी है। हेनरी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाए। अश्विन ने मोहम्मद शमी को नहीं रखा है। अश्विन ने मिचेल सैंटनर को अपनी टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी है।

आर अश्विन की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम

रचिन रविंद्र, बेन डकेट, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जोश इंग्लिस, डेविड मिलर, उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर (12वें खिलाड़ी)।

यह भी पढ़ें: पहलवानों के लिए बड़ी खुशखबरी! खेल मंत्रालय ने वापस लिया भारतीय कुश्ती महासंघ का निलंबन

The post R Ashwin ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट टीम, रोहित को नहीं दी जगह, सैंटनर बने 12वें खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.