Header Ads

IND vs NZ: क्या फाइनल के साथ जडेजा वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? किंग कोहली के बर्ताव से मिला इशारा!

Ravindra Jadeja Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में तमाम भारतीय क्रिकेट फैन्स के दिल धक-धक कर रहे हैं। कई रिपोर्ट्स ऐसी है कि इस खिताबी मुकाबले के बाद इंडियन ड्रेसिंग रूम के कुछ दिग्गज खिलाड़ी 50 ओवर के फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं। इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा का नाम भी उछल रहा है। दुबई के मैदान पर फाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने कुछ ऐसा बर्ताव किया है, जिसे देखने के बाद जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर लगाई जा रही अटकलें और तेज हो गई हैं।

कोहली ने जडेजा संग क्यों किया यह बर्ताव?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत दुबई के मैदान पर हो रही है। खिताबी मुकाबले में जडेजा ने बेहतरीन स्पेल फेंका। जड्जू ने कीवी बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा और अपने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन खर्च किए। किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ जडेजा ने न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज टॉम लाथम का विकेट भी अपने नाम किया।

हालांकि, जडेजा का स्पेल खत्म होने के बाद अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, विराट कोहली दौड़ते हुए जड्डू की तरफ आए और उन्हें गले से लगा लिया। कोहली के इस बर्ताव के बाद सोशल मीडिया पर जडेजा के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। फैन्स कोहली के बर्ताव को जडेजा के संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं।

फाइनल में चमके भारतीय गेंदबाज

फाइनल मैच में भारतीय गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिए। विल यंग और रचिन रविंद्र ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। यंग की पारी का अंत वरुण चक्रवर्ती ने अपनी बेहतरीन गेंद से किया। वहीं, 29 गेंदों पर 37 रन ठोककर अच्छी लय में दिखाई दे रहे रचिन को कुलदीप यादव ने चलता किया। कीवी टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज केन विलियमसन भी कुलदीप का शिकार बने और वह सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने।

डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल हालातों में 63 रन की दमदार पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन का योगदान दिया। टॉम लाथम बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 14 रन बनाकर आउट हुए। वरुण ने अपने 10 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट झटके, जबकि कुलदीप यादव ने सिर्फ 40 रन खर्च करते हुए 2 बड़े विकेट अपने नाम किए।

The post IND vs NZ: क्या फाइनल के साथ जडेजा वनडे क्रिकेट को कहेंगे अलविदा? किंग कोहली के बर्ताव से मिला इशारा! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.