रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बरसों पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे
Rohit Sharma: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में रोहित शर्मा ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया। उन्होंने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई और गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस मैच में रोहित ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए। अब रोहित ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में 25 रन बनाते ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल सचिन ने भारत की ओर से कप्तानी करते हुए 73 मैचों में 2454 रन बनाए थे। ऐसे में रोहित शर्मा ने इस मैच में अर्धशतक जमाया और सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अब रोहित वनडे में बतौर कप्तान सचिन से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने 56 वनडे मैच अपने 2500 रन पूरे किए और इस तरह उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
इसके अलावा रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 1 हजार वनडे रन भी पूरे किए। हिटमैन ने 83 गेंदों में 76 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के भी अपने नाम किए थे।
One Team
One Dream
One Emotion!🇮🇳🇮🇳🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/MbqZi9VGoG
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
भारत बना चैंपियन
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित के अलावा भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की पारी खेली। इसके अलावा केएल राहुल ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली।
The post रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बरसों पुराना रिकॉर्ड, इस मामले में निकल गए आगे appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment