CT 2025: टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरे खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर भारत वापस लौट आई है। स्वदेश वापस लौटने के बाद भारतीय खिलाड़ियों का एयपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करने फैंस का जनसैलाब पहुंचा। रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और हेड कोच गौतम गंभीर को एयपोर्ट पर देखा गया।
बता दें, टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया था। जिसको रोहित एंड कंपनी ने 4 विकेट से अपना नाम कर लिया था। इस मैच में रोहित ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की पारी खेली थी, जिसके लिए हिटमैन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी….
The post CT 2025: टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत, अलग-अलग एयरपोर्ट पर उतरे खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment