Header Ads

IND vs NZ Final: क्या भारतीय टीम का टॉस हारना जीत का संकेत है? दुबई में इतिहास रचने की दहलीज पर मेन इन ब्लू

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतर चुके हैं। मैच से पहले दोनों टीमों के कप्तान के बीच टॉस हुआ। लेकिन भारतीय टीम को टॉस में निराशा हाथ लगी। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम इंडिया का टॉस हारना कहीं न कहीं भारतीय टीम के जीत का संकेत दे रहा है। दरअसल भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक खेले गए 4 मैच में एक भी टॉस नहीं जीत सकी है। लेकिन भारत ने टॉस हारने के साथ सभी मुकाबले जीते हैं। इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय टीम फाइनल मैच में टॉस हारने के बाद मैच अपने नाम कर लेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में भारत ने टॉस गंवाया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम टॉस नहीं जीत सकी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में भी टॉस गंवाना पड़ा। इसके अलावा सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस हार गई थी। अब फाइनल में भी टीम इंडिया टॉस हार चुकी है। लेकिन अब तक खेले गए सभी मैच में भारत ने टॉस हारने के साथ सभी मुकाबला जीता है। ऐसे में फाइनल से पहले भारतीय टीम का टॉस हारना टीम के लिए जीत का संकेत हो सकता है।

लगातार 15वीं बार टॉस हारी भारतीय टीम

भारतीय टीम केवल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ही नहीं बल्कि वनडे प्रारूप में लगातार 15वीं बार टॉस हार चुकी है। भारत ने वनडे में आखिरी टॉस वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीता था। इसके बाद भारत लगाताार वनडे में टॉस हार रही है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा 12वीं बार वनडे फॉर्मेट में टॉस हार चुके हैं। उन्होंने ब्रायन लारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जिनके नाम लगातार 12 टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज है।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

The post IND vs NZ Final: क्या भारतीय टीम का टॉस हारना जीत का संकेत है? दुबई में इतिहास रचने की दहलीज पर मेन इन ब्लू appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.