Header Ads

भारतीय टीम ने रचा महाकीर्तिमान, बन गई ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम

Champions Trophy 2025: 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच शुरू होते ही भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम बन गई है। साथ ही मेन इन ब्लू आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का लगातार तीन फाइनल्स खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है।

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा फाइनल्स खेलने वाली टीम बन गई है। भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पांचवां फाइनल खेल रही है। टीम इंडिया ने साल 2000, 2002, 2013, 2017 और 2025 का फाइनल खेल चुकी है। इसके अलावा भारतीय टीम ने लगातार तीन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल भी खेला और ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई है।

चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबले खेलने वाली टीमें

भारत- तीन फाइनल (2013, 2017, 2025)
वेस्टइंडीज- दो फाइनल (2004, 2006)
ऑस्ट्रेलिया- दो फाइनल (2006, 2009)
भारत- दो फाइनल (2000, 2002)

भारत ने 2 बार जीता है खिताब

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का 2 खिताब अपने नाम कर चुकी है। साल 2002 में बारिश की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया था। तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। इसके बाद भारतीय टीम साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब एमएस धोनी की कप्तानी में जीतने में कामयाब रही थी।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

विल यंग, ​​रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरेल मिचेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के, नाथन स्मिथ।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

 

The post भारतीय टीम ने रचा महाकीर्तिमान, बन गई ऐसा करने वाली दुनिया की पहली टीम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.