Header Ads

IND vs NZ Final: फाइनल में नहीं चमका विराट कोहली का बल्ला, करोड़ों भारतीय का दिल तोड़ इस तरह हुए आउट

IND vs NZ Final:  न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे फाइनल मैच में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहली इस मैच में बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम के लिए अहम योगदान प्ले करेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किंग कोहली महज 2 गेंदों में 1 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने भारतीय टीम को मझदार में छोड़ दिया।

किंग कोहली कैसे हुआ आउट?

बड़े मैच में अकसर भारत की आन बान और शान कहे जाने वाले किंग कोहली चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बड़ी पारी खेलने में विफल रहे। वह 2 गेंदों में 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल का शिकार बने। विराट कोहली ने 19.1 ओवर में टीम का साथ छोड़ दिया। कोहली, माइकल ब्रेसवेल की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की दिशा में सिंगल लेने का प्रयास कर रहे थे। उन्होंने क्रॉस बैट से शॉट खेला और गेंद का इंतजार भी नहीं किया। इस वजह से गेंद कोहली के बल्ले को मिस करते हुए पैड पर लग गई। अंपायर ने उन्हें एल्बीडब्लू आउट करार दिया। हालांकि किंग कोहली ने अंपायर के फैसले को चैंलेज करते हुए डीआरएस लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने किंग कोहली को पवेलियन जाने का निर्देश दिया। इस तरह किंग कोहली फाइनल में अपना जलवा नहीं दिखा सके।

252 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है भारतीय टीम

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। माइकल ब्रेसवेल ने 40 गेंदों में 53 रन बनाए थे, जबकि डेरिल मिचेल ने 63 रनों का योगदान दिया।

The post IND vs NZ Final: फाइनल में नहीं चमका विराट कोहली का बल्ला, करोड़ों भारतीय का दिल तोड़ इस तरह हुए आउट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.