IND vs NZ: फाइनल में व्यूअरशिप का बना नया रिकॉर्ड, IND vs PAK मैच भी छूटा पीछे
IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेला गया। दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचा। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करते हुए रिकॉर्ड भी बनाया। वहीं इस मैच को दुनिया भर में भी खासा पसंद किया गया। इस मैच की डिजिटल व्यूअरशिप ने भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। फाइनल में दर्शकों ने भारत पाकिस्तान मुकाबले को भी व्यूअरशिप मामले में पीछे छोड़ दिया।
टूट गया रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के अंत तक जियो हॉटस्टार पर लगभग 90.1 करोड़ व्यूज दर्ज किए गए। फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले की भी व्यूअरशिप पीछे हो गई। भारत पाकिस्तान मैच की व्यूज 60.2 करोड़ दर्ज की गई थी। इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को 66 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था।
फाइनल में न्यूजीलैंड की पारी के अंत तक दर्शकों की संख्या 39.7 करोड़ तक पहुंच गई थी। लेकिन दूसरी पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो व्यूअरशिप में तगड़ा उछाल आया। विराट कोहली के आउट होने के बाद मैच थोड़ी देर के लिए फंसा था। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया। इस दौरान भी दर्शकों की व्यूअरशिप में जबरदस्त उछाल देखा गया।
JioHotstar gathered 90.1cr cumulative views for the CT Final. 🇮🇳🏆 pic.twitter.com/e4jH6wgBYg
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
ऐसा था मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए थे, टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने 101 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित शर्मा की शानदार शुरुआत और श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और केएल राहुल की संयम भरी बल्लेबाजी ने भारत की जीत सुनिश्चित की। रोहित ने (76) अय्यर (48) अक्षर पटेल (29) और केएल राहुल ने 34 रन बनाए थे।
The post IND vs NZ: फाइनल में व्यूअरशिप का बना नया रिकॉर्ड, IND vs PAK मैच भी छूटा पीछे appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment