‘जब मैं KKR के साथ था…’ सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर को लेकर कही बड़ी बात
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के साथ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी। वहीं टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर बड़ी बात कही है। गंभीर के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए, सूर्यकुमार ने खुलासा किया कि केकेआर के पूर्व कप्तान ने उनसे नेतृत्व के बारे में बात की और उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा।
क्या बोले सूर्यकुमार यादव?
‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में बोलते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा “जब मैं केकेआर के साथ था, तो वह हमेशा मुझसे नेतृत्व के बारे में बात करते थे, मैदान पर कैसे खेलना है, मैदान के बाहर क्या करना है, शायद एक बेहतर कप्तान हो सकते हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, वह बहुत चतुर व्यक्ति हैं। वह एक सामान्य व्यक्ति हैं। मैदान के बाहर वह कुछ नहीं कहते, एक भी शब्द नहीं बोलते, कोई प्रतिक्रिया नहीं देते। वह एक अच्छे इंसान हैं।”
🚨 Suryakumar Yadav is hyped for 2025: 🇮🇳
‘Odd year magic is here, the boys are rolling in, and our Mumbai Indians journey kicks off on the 9th or 10th. Something special’s brewing!’ What’s your prediction for MI this season?👇 #MI2025 #SuryaSpeaks pic.twitter.com/Oc3UXahjmQ
— ❣Rachna Singh (@Rachna_Singh007) March 8, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में विराट रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे भारतीय
टी20 टीम इंडिया के कप्तान हैं सूर्यकुमार यादव
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उसके बाद हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में टीम लगातार टी20 सीरीज जीत रही है।
Suryakumar Yadav about Captain Rohit Sharma. [ANI]
– The Brothers forever. 🇮🇳🙇 pic.twitter.com/1bqemZeJDD
— TVK Thej m (@MThej9649) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था। अब सूर्यकमार यादव आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ Final: फाइनल से पहले गिल का बड़ा बयान, मैच को लेकर कही ये बात
The post ‘जब मैं KKR के साथ था…’ सूर्यकुमार यादव ने गौतम गंभीर को लेकर कही बड़ी बात appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment