IND vs NZ Final: फाइनल से पहले गिल का बड़ा बयान, मैच को लेकर कही ये बात
Champions Trophy 2025 IND vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों इस मैच को जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी। फाइनल को लेकर दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के साथ होने वाले फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान सामने आया है।
मैच से पहले क्या बोल गिल?
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के दिन बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में गिल ने मैच के प्रति टीम के दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया। वीडियो में उप-कप्तान द्वारा टीम के लोगों को संबोधित करते हुए उन्हें हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की सलाह देते हुए एक फुटेज भी थी।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर लटकी तलवार, चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद लग सकता है झटका
गिल ने बताया कि ” ऐसा लगता है जैसे हम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की चाह में कल ही दुबई पहुंचे हैं। ऊर्जा बहुत अधिक थी। सकारात्मकता का माहौल था। और हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि कुछ भी नहीं बदला है। तीन सप्ताह, चार जीत। प्रैक्टिस के अनगिनत घंटे और अंतहीन मुस्कुराहट के बाद अब एक अंतिम प्रयास का समय है। यह एक अंतिम प्रयास का समय है। एक अंतिम बार, चलो चलते हैं और इसे जीतते हैं। ”
One 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟 push 💪
One 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟 stretch 👊
One 𝗙𝗜𝗡𝗔𝗟 time 🙌Let’s do this #TeamIndia 🇮🇳
WATCH 🎥🔽 #INDvNZ | #ChampionsTrophy | #Final | @ShubmanGillhttps://t.co/DqOwBudpjW
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
भारत ने आखिरी बार साल 2013 में जीता था खिताब
भारत ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। साल 2017 में टूर्नामेंट के फाइनल में गत चैंपियन पाकिस्तान से हार गया था। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अब तक नहीं हारा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीते हैं।
ये भी पढ़ें:- India vs New Zealand: फाइनल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या बारिश करेगी मजा किरकिरा?
The post IND vs NZ Final: फाइनल से पहले गिल का बड़ा बयान, मैच को लेकर कही ये बात appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment