Header Ads

IND vs NZ: फाइनल जीतने के बाद रवींद्र जडेजा को मिला खास मेडल, सामने आया नया वीडियो

Champions Trophy 2025 Final: 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मैच में भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया, जबकि तीसरी बार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की ओर से मेडल मिला। लेकिन रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई ने खास मेडल दिया है।

बीसीसीआई ने दिया खास मेडल

दरअसल हर मैच के बाद फील्डिंग कोच टी दिलीप किसी एक भारतीय खिलाड़ी को बेस्ट फील्डर के रूप में चुनते हैं। फाइनल मैच के बाद भी दो खिलाड़ी बेस्ट फील्डर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल था। हालांकि अंत में जडेजा को बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने फाइनल मैच में शानदार फील्डिंग की थी और वह ग्राउंड पर तेज थ्रो कर रहे थे। इस वजह से उन्हें बेस्ट फील्डर के लिए मेडल दिया गया।

जडेजा करते हैं बेहतरीन फील्डिंग

रवींद्र जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और दमदार फील्डिंग से सभी का दिल जीता है। उन्होंने अब तक भारत के लिए 204 वनडे मैच में 2806 रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने 231 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा ने फील्डिंग में अपना स्तर काफी ऊंचा किया है। इसलिए उनका शुमार भारत के दिग्गज फील्डरों में किया जाता है। फाइनल मैच में भी जडेजा न्यूजीलैंड के खिलाफ चौका मारकर खिताबी मुकाबला जिताया था।

भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी

भारतीय टीम ने अब तक कुल 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। साल 2002 में भारतीय टीम, सौरव गांगुली की कप्तानी में संयुक्त विजेता घोषित हुई थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था। वहीं अब साल 2025 में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इतिहास रचा।

The post IND vs NZ: फाइनल जीतने के बाद रवींद्र जडेजा को मिला खास मेडल, सामने आया नया वीडियो appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.