VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर PCB की हुई किरकिरी, अब ICC ने भी लगा दी क्लास
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खत्म हो गई है, जहां टीम इंडिया ने तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करते ही भारत सबसे ज्यादा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गया है। फाइनल मुकाबले के बाद पाकिस्तान की तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि होस्ट होने के बाद भी कोई भी पीसीबी का अधिकारी चैम्पियंस ट्रॉफी देते वक्त स्टेज पर क्यों मौजूद नहीं था।
लेकिन अब इस पर आईसीसी का जवाब सामने आया है, जहां आईसीसी के एक प्रवक्ता ने साफ कर दिया है कि मेजबान देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ को ही मंच पर बुलाया जाता है। चूंकि पीसीबी ने ऊपर बताए गए लोगों में से किसी को भी नहीं भेजा, इसलिए पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधित्व मंच पर नहीं था।
अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।
The post VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर PCB की हुई किरकिरी, अब ICC ने भी लगा दी क्लास appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment