Header Ads

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

ICC Champions Trophy Team of the Tournament: 9 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक अजेय रही। हालांकि अब फाइनल के बाद आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान किया है। हालांकि इस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में नहीं मिली हिटमैन को जगह

10 फरवरी को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी। इसमें दुनिया भर के स्टार खिलाड़ियों को मौका मिला है। हालांकि रोहित शर्मा इस टीम में जगह नहीं बना पाए। क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में आईसीसी ने रचिन रविंद्र और इब्राहिम जादरान को चुना है। दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन भारत को ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी ने अपनी बेस्ट चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह न देकर सभी को हैरान कर दिया।

आईसीसी द्वारा चुनी गई चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट 

रचिन रविंद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स, अजमतुल्लाह उमरजई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल।

खबर अपडेट की जा रही है… 

The post ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट का किया ऐलान, रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.