Header Ads

CT 2025: आलोचकों को कप्तान रोहित का करारा जवाब, फाइनल में दिखाई अपनी क्लास, टूटा 23 साल पुराना रिकॉर्ड

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी और उनकी बल्लेबाजी पर कई तरह के सवाल थे। हालांकि, रोहित ने हर सवाल और आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा है। हिटमैन ने खिताबी मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। सबसे अहम मौके पर रोहित ने मोर्चा संभाला और फाइनल में 76 रन की धांसू पारी खेली। रोहित ने टीम इंडिया को वो शुरुआत दी, जिसके दम पर भारतीय टीम ने आसानी से 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

बल्ले से तो रोहित शर्मा ने रंग जमाया है, इसके साथ ही हिटमैन की कप्तानी भी लाजवाब रही। फाइनल मैच में रोहित ने जबरदस्त कप्तानी करते हुए बॉलर्स को बेहतरीन तरीके से रोटेट किया। रोहित की कैप्टेंसी के बूते टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सिर्फ 251 रनों के स्कोर पर रोक दिया। रोहित का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में नहीं चला, लेकिन फाइनल मैच में जब चला तो क्या खूब चला। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम किया है। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। जयसूर्या ने 2002 में 74 रन की कप्तानी पारी खेली थी।

The post CT 2025: आलोचकों को कप्तान रोहित का करारा जवाब, फाइनल में दिखाई अपनी क्लास, टूटा 23 साल पुराना रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.