Header Ads

Champions Trophy 2025: फिफ्टी बनाते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, बने इस खास क्लब का हिस्सा

Champions Trophy 2025: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। भारतीय कप्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

रोहित शर्मा ने हासिल की ये खास उपलब्धि

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में अर्धशतक के साथ रोहित शर्मा एकदिवसीय क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल कर लिया है।रोहित अब वनडे क्रिकेट में 90 या उससे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले सिर्फ़ 5वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। फ़ाइनल में रोहित का अर्धशतक उनका 58वां अर्धशतक था और 32 शतकों के साथ भारतीय कप्तान अब 90+ के स्पेशल ग्रुप का हिस्सा बन गए है। रोहित शर्मा के अलावा, केवल सौरव गांगुली (93), राहुल द्रविड़ (94), विराट कोहली (125) और सचिन तेंदुलकर (145) ही ये कारनामा कर चुके हैं।

वनडे में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

  • सचिन तेंदुलकर – 145
  • विराट कोहली – 125
  • राहुल द्रविड़ – 94
  • सौरव गांगुली – 93
  • रोहित शर्मा – 90
  • एमएस धोनी – 82
  • युवराज सिंह – 66
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन – 65
  • शिखर धवन – 56
  • वीरेंद्र सहवाग – 52

न्यूजीलैंड ने बनाया 251 रन का स्कोर

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित पचास ओवरों में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। डेरिल मिशेल ने 63 रन बनाए जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी नाबाद 53 रन बनाए। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

The post Champions Trophy 2025: फिफ्टी बनाते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि, बने इस खास क्लब का हिस्सा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.