IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने छोड़ा कैच, गुस्से से ‘बौखला’ उठी अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ रिएक्शन
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और रचिन रविंद्र ने शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने रचिन रविंद्र का कैच छोड़ दिया, जिसके बाद स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया। उन्होंने भी अय्यर की गलती पर जोर से चिल्ला दिया।
Shreyas Iyer drops Rachin Ravindra on 28🥲
India has already dropped two catches early in the Big game.💔#INDvNZ #ChampionsTrophyFinal pic.twitter.com/uNzo3gAUAE
— CricketCPS (@CricketCPS) March 9, 2025
Another catch dropped by Iyer and after catch Anushka Sharma reaction pic.twitter.com/DmXxdX62bt
— Cricket Tak 🇮🇳 (@CricketTak12) March 9, 2025
7.1 ओवर में अय्यर ने छोड़ा कैच
रचिन रविंद्र और विल यंग ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम इंडिया को साझेदारी तोड़ने के लिए पहले विकेट की दरकार थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने 8वां ओवर करने के लिए वरुण चक्रवर्ती के हाथों में गेंद थमाई। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रचिन रवींद्र को मिड विकेट की दिशा में बड़ा शॉट मारने के लिए मजबूर किया। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे श्रेयस अय्यर गेंद तक पहुंच गए। लेकिन उनके हाथों से गेंद निकल गई और कैच छूट गया। इस दौरान स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा गुस्सा हो गईं। उनका रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है…
The post IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने छोड़ा कैच, गुस्से से ‘बौखला’ उठी अनुष्का शर्मा, वायरल हुआ रिएक्शन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment