Header Ads

‘वे एजेंडा चलाते हैं…’, भारतीय कमेंटटेर्स पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद 7 मई को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। रोहित का ये फैसला अचानक आया, जिससे दुनिया भर में मौजूद उनके फैंस हैरान रह गए। संन्यास के बाद रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हिटमैन ने भारतीय कमेंटटेर्स पर भड़ास निकाली है । हिटमैन का मानना है कि भारतीय कमेंटटेर्स खिलाड़ियों को निशाना बनाते हैं। रोहित का बयान अब चर्चा में है।

रोहित शर्मा का बयान आया सामने

रोहित शर्मा ने विमल कुमार को दिए इंटरव्यू में भारतीय कमेंटटेर्स पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि आज, जिस तरह से कमेंटटेर्स टीवी पर बोलते हैं, वह बहुत निराशाजनक है। जब हम ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो उनकी कमेंट्री बिल्कुल अलग स्तर की होती है। यह रात और दिन की तरह है। यहां भारत में, ऐसा लगता है कि कमेंटटेर्स का लक्ष्य केवल एक खिलाड़ी को चुनना और उसके बारे में नकारात्मक बातें करना है। वे एजेंडा चलाते हैं।

वो निजी जीवन पर बात करते हैं- हिटमैन

हिटमैन का मानना है कि भारत में ज्यादातर लोग क्रिकेट पर चर्चा करना चाहते हैं। वह खेल को समझना चाहते हैं। लेकिन हमारे कमेंटटेर्स खिलाड़ियों के निजी जीवन को निशाना बनाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे भारत में ऐसे क्रिकेट प्रेमी हैं जो वास्तव में पूरी क्रिकेट कमेंट्री सुनना चाहते हैं और खेल को समझना चाहते हैं, न कि वे जो गपशप और मसाला चीजों में रुचि रखते हैं। लेकिन यहां कमेंटटेर्स अक्सर क्रिकेटरों की निजी जिंदगी के बारे में बात करते हैं और सब कुछ कह देते हैं। पहले मैं देखता था कि रिपोर्टिंग सिर्फ क्रिकेट पर ही होती थी, खेल के बारे में चर्चा होती थी। लेकिन अब मैं देखता हूं कि सब कुछ इस बारे में होता है कि कैसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले।

The post ‘वे एजेंडा चलाते हैं…’, भारतीय कमेंटटेर्स पर बुरी तरह भड़के रोहित शर्मा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.