Header Ads

‘अब पंत को कहना चाहिए कि…’ LSG के कप्तान के खराब प्रदर्शन पर आरोन फिंच ने दी खास सलाह

Rishabh Pant: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का प्रदर्शन इस सीजन बेहद खराब रहा है। उन्होंने इस साल दस पारियों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन में पांच सिंगल डिजिट स्कोर, एक डक और सिर्फ एक फिफ्टी शामिल है। पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को हुए मैच में पंत ने अपना बैटिंग ऑर्डर बदलते हुए नंबर चार पर बैटिंग की।

लेकिन इस प्रयोग का उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ और वो 17 गेंदों पर सिर्फ 18 रन ही बना सके। टीम ने यह मैच 37 रन से गंवाया, जिससे टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। उनके इस प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज आरोन फिंच ने उन्हें अहम सलाह दी है।

पंत को मिली खास सलाह

उन्होंने कहा कि पंत को अब विकेटकीपिंग की भूमिका निकोलस पूरन को सौंप देनी चाहिए। फिंच ने ‘जियोस्टार’ से कहा, ‘जब आप विकेटकीपर हों तो टीम की कप्तानी करना वाकई मुश्किल होता है। आपको ओवरों के बीच अपने गेंदबाज से बात करने के लिए शायद कुछ सेकंड मिलते हैं और यह समय बहुत कम होता है। विकेटकीपिंग के साथ यह वाकई मुश्किल हो जाता है। आप देख सकते हैं कि जब चीजें प्लानिंग के तहत नहीं होती हैं तो वह कितना निराश होता है।’

अब समय आ गया है- पूरन

उन्होंने आगे कहा, ‘शायद अब समय आ गया है कि उन्हें निकोलस पूरन से कहना चाहिए कि जिम्मेदारी संभालो। मुझे लय हासिल करनी होगी। प्लानिंग को बेहतर ढंग से पूरा करना होगा और सीधे अटैक करना पड़ेगा।’ बता दें कि पंत के लिए आईपीएल 2025 डेब्यू करने के बाद से ही अब तक का सबसे खराब सीजन साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 6 टीमों के लिए प्लेऑफ का नया समीकरण, अब जीतने होंगे इतने मैच

The post ‘अब पंत को कहना चाहिए कि…’ LSG के कप्तान के खराब प्रदर्शन पर आरोन फिंच ने दी खास सलाह appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.