विनेश फोगाट केस में बड़ा अपडेट, 13 अगस्त को आएगा फैसला
Vinesh Phogat Disqualification Appeal: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलोग्राम महिला फ्री स्टाइल रेसलिंग के फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन बढ़ने के चलते डिसक्वालीफाई हो गई थी। जिसके बाद सिलवर मेडल को लेकर विनेश की तरफ से खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में अपील दर्ज करवाई गई थी। विनेश का केस वकील हरीस साल्वे ने लड़ रहे हैं।।
The post विनेश फोगाट केस में बड़ा अपडेट, 13 अगस्त को आएगा फैसला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment