Header Ads

‘बृजभूषण ने षड्यंत्र किया होगा…’ विनेश के अयोग्य होने पर क्या बोले महावीर फोगाट?

Vinesh Phogat Disqualified Paris Olympic 2024: भारत के लिए बुधवार के दिन पेरिस ओलंपिक से बुरी खबर सामने आई। जब कुश्ती के फाइनल में पहुंची महिला पहलवान विनेश फोगाट को डिस्क्वालिफाई घोषित कर दिया गया है। विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफाई होने के बाद पीएम मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की। पीएम ने पीटी उषा से विनेश के मुद्दे पर जानकारी ली साथ ही उन्होंने भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में भी पीटी उषा से जानकारी मांगी। उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा। उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो इस अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।

इस फैसले के बाद आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये विनेश का नही देश का अपमान है, विनेश पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थी, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करें।

विनेश के अयोग्य घोषित होने पर पीएम मोदी ने कहा कि विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुख देती है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं। चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है,  मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Paris Olympics से क्योंं डिस्क्वालीफाई हुईं विनेश फोगाट, जानें क्या कहता है नियम

विनेश ने देश का दिल जीता है- शशि थरूर

वहीं कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि विनेश के अयोग्य घोषित होने से भले ही भारत को मेडल नहीं मिल रहा है लेकिन उन्होंने देश का दिल जीता है। मुझे इस बात का दुख है और उन्हें जो इनाम मिलना चाहिए वो नहीं मिल रहा। विनेश ने हमारा दिल जीता है। दिल्ली के रास्ते और पेरिस के अखाड़े में उन्होंने जो किया उसे लेकर पूरे देश को गर्व है। विनेश ने जो ताकत दिखाई है उसे हम भूल नहीं सकते। उनके फाइनल तक पहुंचना गर्व की बात है।

ये भी पढ़ेंः गोल्ड ही नहीं सिल्वर भी हाथ से फिसला, पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचकर भी खाली हाथ लौटेंगी विनेश फोगाट!

कहने को कुछ नहीं बचा

विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद उनके चाचा महावीर फोगाट ने कहा कि मैं क्या कहूं। अब कहने को कुछ नहीं बचा है। एक उम्मीद जगी थी गोल्ड मेडल की उस पर एकदम ये घटना घटी। अब फेरडेशन क्या करती है ये फेडरेशन के उपर है। क्या पता, क्या खाया था या षडयंत्र रचा गया बृजभूषण की ओर से। ये विनेश से मिलने के बाद पता चलेगा।

परिवार के साथ विनेश के गांव के लोगों में भी काफी दुख है ग्रामीणों का कहना है की विष के साथ काफी गलत हुआ है जिन लोगों ने विनेश से गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद थी आज वह सभी लोग सकते में है वह समझ नहीं पा रहे कि आखिर यह सब कैसे हुआ?

The post ‘बृजभूषण ने षड्यंत्र किया होगा…’ विनेश के अयोग्य होने पर क्या बोले महावीर फोगाट? appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.