Header Ads

IND vs SL: मेरे को क्या देख रहा है, IPL वाला रूल है? रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में कैद

IND vs SL Rohit Sharma Stump Mic: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे खेलते उतरे। शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में इन स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी को देख फैंस खुश हो गए। दोनों खिलाड़ियों की मजेदार हरकतें भारतीय फैंस को गदगद कर देती हैं। ऐसा ही कुछ इस मुकाबले में भी देखने को मिला। रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई। जिसे सुनकर कमेंटेटर्स की भी हंसी छूट गई। आइए आपको बताते हैं ऐसा कब, कैसे और क्यों हुआ…

रोहित की एक आवाज 14वें ओवर में रिकॉर्ड हुई। जब शिवम दुबे ने कुसल मेंडिस का विकेट चटकाया। दो गेंद बाद दुबे की लेग स्टंप पर डाली गई बॉल को निसांका ने फ्लिक करने की कोशिश की। जिसे वह मिस कर गए। इसके बाद विकेटकीपर केएल राहुल और शिवम दुबे ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट देने से मना कर दिया।

इसके बाद दुबे ने रिव्यू ले लिया्र लेकिन केएल राहुल ने पूछा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वाइड रिव्यू का नियम है क्या? इसी दौरान स्टंप माइक पर कप्तान रोहित और केएल राहुल के बीच बातचीत रिकॉर्ड हो गई। रोहित स्टंप माइक की रिकॉर्डिंग में यह कहते हुए सुने गए- “आईपीएल वाला नियम है क्या?” इसके बाद रोहित ने वाशिंगटन सुंदर की भी एक अपील को रिव्यू के लिए खारिज कर दिया। सुंदर ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर रिव्यू लेने की मांग की थी। जिस पर रोहित ये कहते हुए सुने गए-  ”यू टेल मी…मेरे को क्या देख रहा है।”

The post IND vs SL: मेरे को क्या देख रहा है, IPL वाला रूल है? रोहित शर्मा की आवाज स्टंप माइक में कैद appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.