Header Ads

IND vs SL: ओ भाई ये क्या हुआ? नॉट आउट था श्रीलंका का बल्लेबाज, खुद ही लौट गया पवेलियन

IND vs SL Janith Liyanage Wicket: क्रिकेट के मैदान से कई बार अजीबो-गरीब नजारे सामने आते हैं। जिन्हें देख फैंस भी दंग रह जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा भारत-श्रीलंका के बीच शुक्रवार को कोलंबो में हुए मुकाबले में देखने को मिला। यहां श्रीलंका का एक बल्लेबाज नॉट आउट होकर भी पवेलियन लौट गया। इससे श्रीलंका को ऐसे मोड़ पर एक विकेट का नुकसान हो गया, जब उसके लिए एक-एक रन बनाना टेड़ी खीर साबित हो रहा था। आइए आपको बताते हैं ये कब-कैसे हुआ?

रोहित ने पकड़ा जेनिथ लियांगे का कैच  

श्रीलंका को आश्चर्यजनक तरीके से एक विकेट का नुकसान 35वें ओवर में हुआ। अक्षर पटेल ने छठे नंबर पर उतरे बल्लेबाज जेनिथ लियांगे को बॉल डाली तो उन्होंने इसे आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन वे बॉल को छू तक नहीं पाए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल की ओर उड़ी और उनके ग्लव्स पर लगकर सीधा रोहित शर्मा की ओर चली गई। रोहित ने यहां कोई गलती नहीं की और कैच पकड़ लिया।

मैदान छोड़ गए लियांगे 

फिर जोरदार अपील के बावजूद अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया, लेकिन लियांगे मान चुके थे कि वह आउट हो गए हैं, इसलिए उन्होंने मैदान छोड़ दिया। उनके मैदान छोड़कर जाने के दौरान अंपायर ने भी उन्हें उंगली उठाकर आउट करार दे दिया, लेकिन जब थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया तो पता चला कि लियांगे का बल्ला टच नहीं हुआ है। हालांकि जब बल्ला जमीन से लगा तो थोड़ा स्पाइक नजर आया, लेकिन जब बॉल बल्ले के पास से गुजरी तो इसने इसे नहीं छुआ था। ये नजारा देख डगआउट में बैठा श्रीलंका का खेमा भी हैरान रह गया।

The post IND vs SL: ओ भाई ये क्या हुआ? नॉट आउट था श्रीलंका का बल्लेबाज, खुद ही लौट गया पवेलियन appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.