Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में टूटा चिराग-सात्विक का दिल, मलेशियाई जोड़ी ने दी मात
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का छठा दिन भारतीय स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को निराशा का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ उन्हें 21-14, 21-13, 21-16 से हरा का सामना करना पड़ा।
तीसरे सेट में भारतीय और मलेशियाई जोड़ी के बीच एक कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अंत में मलेशियाई जोड़ी ने 21-16 से जीत लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहले सेट में दमदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने मलेशियाई जोड़ी को टिकने नहीं दिया। उन्होंने पहला सेट 21-13 से जीता था। दूसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी ने वापसी की और सेट को 21-14 से जीता था।
इससे पहले अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप सी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहे थे। इस ग्रुप में पहले स्थान पर चीन के विश्व नंबर एक लियांग वेई केंग और वांग चांग थे।
🇮🇳😭 𝗦𝘁𝗶𝗹𝗹 𝗰𝗮𝗻’𝘁 𝗯𝗲𝗹𝗶𝗲𝘃𝗲 𝘁𝗵𝗲𝘆 𝗹𝗼𝘀𝘁! One of India’s biggest medal prospects, Satwik & Chirag faced a quarter-final exit at #Paris2024 following a defeat against the duo of Aaron & Wooi Yik Soh.
🥺 Hopefully, the rest of our badminton contingent fares a bit… pic.twitter.com/9gv0c5tcN4
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) August 1, 2024
सात्विक और चिराग के खिलाफ शानदार था रिकार्ड
पहले सात्विक और चिराग के खिलाफ चिया और सोह का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। इन दोनों जोड़ी के बीच अब तक 12 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमे 9 मैचों में चिया और सोह ने जीत हासिल की है, जबकि भारतीय जोड़ी को सिर्फ तीन ही मैचों में जीत मिली है।
इनसे होगा मुकाबला
मलेशियाई जोड़ी का अब मुकाबला सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त लियांग एवं वांग की जोड़ी और इंडोनेशिया के फजर अल्फियान एवं मुहम्मद रियान अर्दियांतो के बीच खेले जाने वाले एक अन्य क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
ये भी पढ़ें: Video: लास्ट बॉल पर छक्का ठोक ‘पागल’ हो गया बल्लेबाज, जश्न में फेंका बल्ला, अंपायर को लग गई चोट
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में आज भारत जीत सकता है 3 पदक, यहां देखिए छठवें दिन का पूरा शेड्यूल
The post Paris Olympics 2024: क्वार्टर फाइनल में टूटा चिराग-सात्विक का दिल, मलेशियाई जोड़ी ने दी मात appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment