Paris Olympics में भारतीय हॉकी टीम के सामने फिर आया ग्रेट ब्रिटेन, जानें पिछले ओलंपिक में क्या हुआ
Paris Olympics 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के बीच क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर एक बार फिर मेडल की उम्मीद जगा दी है। भारतीय हॉकी टीम ने जिस तरह ग्रुप चरण के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है, उससे साफ है कि टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में पूरी तरह से लय में है।
अब शुरू होगा नॉकआउट मुकाबला
भारतीय हॉकी टीम ने ग्रुप चरण में 3 मैच में जीत हासिल की थी, जबकि एक मैच में उसे हार और एक मैच में ड्रा का सामना करना पड़ा था। टीम ग्रुप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, ग्रुप में पहले स्थान पर बेल्जियम, तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया और चौथे स्थान पर अर्जेंटीना की टीम रही थी। टीम ने ग्रुप चरण में भले ही कैसा भी प्रदर्शन किया हो लेकिन अब टीम को हर हाल में जीत ही हासिल करनी होगी। क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल में पहुंचकर एक बार फिर से पदक की लड़ाई लड़ना चाहेगी।
52 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम को ओलंपिक में 52 साल के बाद हराया था। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 के अंतर से हराया था। इससे पहले भारत ने आखिरी बार 1972 के ओलंपिक में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया था। तब भारत ने मुकाबले को 3-1 के अंतर से जीता था। भारत की ओर से सभी गोल मुखबेन सिंह ने किए थे। इस ओलंपिक में भारत ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। वहीं, दोनों टीमों के बीच इससे पहले अंतिम बार टोक्यो 2020 ओलंपिक में मैच खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7-1 के अंतर से हराया था।
किससे होगा क्वार्टर फाइनल में सामना
भारत का क्वार्टर फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से सामना होगा। पिछले ओलंपिक में भी भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच ही क्वार्टर फाइनल की जंग हुई थी। इसमें भारत ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। भारत के पास एक बार फिर से मौका होगा कि वह ग्रेट ब्रिटेन को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश करे और जर्मनी या अर्जेंटीना से सेमीफाइनल मैच खेले।
It’s Knockout time and QF lineup is out, our boys will face Great Britain🇬🇧 for a place in Semi-Final at Paris, Olympics 2024.
Match starts at 1:30 PM (IST)
So set your timer and put on your India gear as the entire nation looks forward to this epic clash.💪#HockeyIndia pic.twitter.com/5sTkKvUabG— Sports Update (@rofladda) August 3, 2024
ओलंपिक में हॉकी का शेड्यूल
दिनांक | मैच | टीम | समय |
4 अगस्त | पहला क्वार्टर फाइनल | भारत बनाम ब्रिटेन | दोपहर 1:30 बजे से |
4 अगस्त | दूसरा क्वार्टर फाइनल | बेल्जियम बनाम स्पेन | शाम 4 बजे से |
4 अगस्त | तीसरा क्वार्टर फाइनल | नीदरलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया | रात 9 बजे से |
4 अगस्त | चौथा क्वार्टर फाइनल | जर्मनी बनाम अर्जेंटीना | रात 11:30 बजे से |
The post Paris Olympics में भारतीय हॉकी टीम के सामने फिर आया ग्रेट ब्रिटेन, जानें पिछले ओलंपिक में क्या हुआ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment