IND vs SL: दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्या ये खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर?
India vs Sri Lanka 2nd ODI Probable Playing XI: भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच टाई रहा। इस मैच में टीम इंडिया की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। भारतीय टीम 50 ओवर में 231 रन का टार्गेट अचीव नहीं कर पाई। और तो और 14 गेंदों में जीत के लिए टीम इंडिया को सिर्फ एक रन बनाना था, लेकिन ये भी नहीं हो सका। अब इस सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो में रविवार को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। पहले मैच में टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के बाद दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
केएल राहुल हो सकते हैं बाहर
कहा जा रहा है कि दूसरे मैच में केएल राहुल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है। विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर आए केएल पहले मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 31 रन ही बना सके। हालांकि उन्होंने अक्षर पटेल के साथ साझेदारी करने की कोशिश की, लेकिन अहम मोड़ पर आउट हो गए। उनकी जगह विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह दी जा सकती है। पंत श्रीलंका के लिए आउट ऑफ सिलेबस भी साबित हो सकते हैं क्योंकि उन्होंने अब तक श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेला है। पंत ने 2019 में एक मुकाबला खेला था। जिसमें उन्होंने 4 रन बनाए थे। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ऋषभ पंत को सरप्राइज एलीमेंट के तौर पर उतार सकते हैं।
Things went down to the wire in Colombo as the match ends in a tie!
On to the next one.
Scorecard ▶️ https://t.co/4fYsNEzggf#TeamIndia | #SLvIND pic.twitter.com/yzhxoyaaet
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
शिवम दुबे की जगह रियान पराग को मिल सकता है मौका
इसी के साथ टीम इंडिया में एक और बदलाव हो सकता है। शिवम दुबे की जगह दाएं हाथ के ऑलराउंडर रियान पराग को मौका दिया जा सकता है। रियान ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है। उन्हें डेब्यू करवाकर मिडल ऑर्डर में भेजा जा सकता है।
ये हो सकती है दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, हर्षित राणा।
The post IND vs SL: दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बड़ा बदलाव, क्या ये खिलाड़ी हो जाएंगे बाहर? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment