Header Ads

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में दो दिग्गज

India vs South Africa: भारतीय टीम 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो चुकी है। पहला मैच 8 नवंबर से खेला जाएगा, जबकि 15 नवंबर को आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 गेंदबाज इस बार स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। आइए जानते हैं उन पांच भारतीय गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने टी-20I में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

भुवनेश्वर कुमार

भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहला नाम भुवनेश्वर कुमार का आता है। उन्होंने अब तक अपने करियर में अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच खेलते हुए 14 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.69 का रहा है।

आर अश्विन

अगला नाम आर अश्विन का है, जो इन दिनों भारत के लिए केवल टेस्ट मैच खेलते हैं। उन्होंने अब तक अपने करियर में अफ्रीका के खिलाफ 10 मैच खेले हैं, जिसमें फिरकी गेंदबाज ने 11 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.20 का रहा है।

अर्शदीप सिंह

लिस्ट में तीसरा नाम अर्शदीप सिंह का आता है, जो इन दिनों लगातार टी-20 टीम में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ अब तक खेले गए 6 मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि अर्शदीप का इकोनॉमी रेट अश्विन और भुवी से ज्यादा रहा है। उन्होंने 9.15 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं।

हार्दिक पांड्या

अफ्रीका के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अगला नाम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का है। उन्होंने भी अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक खेले गए 12 टी-20 मैच में 9 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया है। पांड्या आगामी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज का भी हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की हार की भविष्यवाणी! दहशत में कंगारू

हर्षल पटेल

लिस्ट में आखिरी नाम हर्षल पटेल का आता है, जिन्होंने खेले गए 8 मैच में 7 बल्लेबाजों को आउट किया है। हर्षल फिलहाल भारतीय टीम से दूर हैं। अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने आखिरी मैच साल 2021 में खेला था।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: तो क्या RCB में होगी ऋषभ पंत की एंट्री? फ्रेंचाइजी ने दिया बड़ा हिंट

The post IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, लिस्ट में दो दिग्गज appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.