Header Ads

IND vs SA: टैलेंटेड होने के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, प्लेइंग इेलवन में मौका मिलना मुश्किल!

IND vs SA: भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। पहला मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। लेकिन पहले मैच में 3 खिलाड़ियों की जगह प्लेइंग इलेवन में बनते हुए नजर नहीं आ रही है।

यश दयाल

अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी मौका मिला है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था। लेकिन अंतिम एकादश में उन्हें जगह नहीं मिल सकी थी। लेकिन यश दयाल को अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी बाहर किया जा सकता है। दरअसल टीम में पहले से ही अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज हैं, जो भारत के लिए टी-20 में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लिहाज से दयाल को भारतीय टीम में मौका मिलने की संभावना कम है।

जितेश शर्मा

जितेश शर्मा को भी इन दिनों भारतीय टी-20 टीम में खूब मौका मिल रहा है। लेकिन पहले मैच में जितेश पर भी खेलने पर संशय है। दरअसल टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूद हैं, जिन्होंने अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक जमाया था। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी संजू पर भरोसा जता सकते हैं। संजू ने अपने आखिरी टी-20 मैच में 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 11 चौके के अलावा 8 छक्के अपने नाम किए थे।

रमनदीप सिंह

लिस्ट में आखिरी नाम रमनदीप सिंह का आता है। पहले मैच में रमनदीप को भी प्लेइंग इलेवन पर मौका मिलने पर संशय है। दरअसल रमनदीप मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। ऐसे में टीम में पहले से ही रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। इस लिहाज से रमनदीप को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। रमनदीप ने अब तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: घर में ही फेल रोहित शर्मा की कप्तानी! 55 साल में पहली बार हुआ टीम इंडिया का ऐसा हश्र

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: अपने मन की करना पड़ा कोहली-रोहित को भारी, ठुकरा दी थी बीसीसीआई की खास गुजारिश

The post IND vs SA: टैलेंटेड होने के बाद भी इन 3 खिलाड़ियों पर लटकी तलवार, प्लेइंग इेलवन में मौका मिलना मुश्किल! appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.