Header Ads

Virat Kohli के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना न के बराबर, सचिन से भी आगे

Virat Kohli Records: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। दुनियाभर से कोहली को शुभकामनाएं मिल रही है। आज विराट ने दुनिया में एक महान बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह बना ली है। लंबे समय से भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे कोहली ने अपने करियर में आज काफी सारे रिकॉर्ड्स बना दिए हैं। विराट के कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जिनको तोड़ पाना काफी मुश्किल है। कई रिकॉर्ड में तो विराट कोहली भारत के दूसरे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए आज कोहली के खास दिन के मौके पर हम आपको उनके वे खास रिकॉर्ड बताते हैं जिनको तोड़ पाना मुश्किल है।

1. सबसे तेज 8,9,10 और 11 हजार रन

विश्व क्रिकेट इतिहास में पांच बल्लेबाज ही ही ऐसे रहे हैं जिन्होंने 13 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हो। विराट कोहली भी उनमे से एक हैं। वहीं कोहली ने सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार, 12 हजार और 13 हजार रन बनाने हा रिकॉर्ड बनाया है। कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना उतना आसान नहीं होगा।

2. सबसे ज्यादा वनडे शतक

विराट कोहली से पहले सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन के नाम 49 वनडे शतक थे। एक समय लगता था कि सचिन के इस रिकॉर्ड को कोई नहीं तोड़ पाएगा। लेकिन विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को भी अब अपने नाम कर लिया है। वनडे विश्व कप 2023 में कोहली ने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोहली के नाम अब 50 वनडे इंटरनेशनल शतक हो गए हैं।

3. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज

विराट कोहली ने अपने करियर में सभी फॉर्मेट में कुल 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। इस लिस्ट में कोहली पहले नंबर पर आते हैं। जबकि पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 20 अवॉर्ड के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित के बाद कौन होगा अगला कप्तान? 3 फ्यूचर स्टार का नाम आया सामने

4. भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे हैं। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की थी। दुनिया के सिर्फ तीन कप्तानों ने सबसे टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में उनसे ज्यादा मैच जीते हैं।

5. एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली नंबर एक पर हैं। कोहली श्रीलंका के खिलाफ 10 वनडे शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक भी लगाए हैं। सचिन तेंदुलकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतकों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें:- एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बिहार तैयार, पहली बार होगा ये मेगा इवेंट

The post Virat Kohli के 5 बड़े रिकॉर्ड, जिनका टूटना न के बराबर, सचिन से भी आगे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.