Header Ads

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज की हैट्रिक, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की तोड़ी कमर

New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI: इन दिनों श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका के धाकड़ स्पिन गेंदबाज जो इस बार आईपीएल 2025 में राजस्थान के लिए खेलने वाला है उसने कमाल की गेंदबाजी करते हुए विकेटों की हैट्रिक ली। इस हैट्रिक से इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया।

महीश तीक्षणा ने ली हैट्रिक

दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद श्रीलंका की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। खासकर महीश तीक्षणा ने हैट्रिक लेकर न्यूजीलैंड टीम को 255 रन पर रोकने का काम किया। तीक्षणा ने गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इस आईपीएल 2025 में महीश तीक्षणा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। राजस्थान ने मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 255 रन बनाए।

ये भी पढ़ें;- चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में अभी तक तैयार नहीं स्टेडियम, आखिर कब होगा काम खत्म?

न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए मार्क चैपमैन ने कमाल की पारी खेली। मार्क चैपमैन ने बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में चैपमैन ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 38 गेंदों पर 38 रन बनाए।

बल्लेबाजी में श्रीलंका की हुई खराब शुरुआत

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 256 रन का लक्ष्य रखा। वहीं बल्लेबाजी में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 88 रन के अंदर ही श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई। श्रीलंका का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। पाथुम निसांका 1 रन, अविष्का फर्नांडो 10 रन, कुशल मेंडिस 2 रन, असलंका 4 रन और जनिथ 22 रन बनाकर आउट हुए।

ये भी पढ़ें;- IND vs AUS: सिडनी की पिच की रेटिंग आई सामने, सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच

 

The post IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज की हैट्रिक, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की तोड़ी कमर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.