‘कभी नहीं लगा था कि वो हमें…’, केकेआर में गंभीर गंभीर की वापसी पर शाहरुख बोले
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। टीम ने 10 साल के बाद इस खिताब को जीता था। इस दौरान टीम के मेंटर गौतम गंभीर थे। वहीं, 2014 में जब KKR ने आईपीएल का खिताब जीता था, तब कप्तान गौतम गंभीर था। हालांकि KKR के साथ गौतम गंभीर की दूसरी पारी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी थी। आईपीएल 2024 के सीजन के खत्म होने के बाद वो टीम इंडिया के कोच बन गए थे और उन्हें KKR से अलग होना पड़ा था। इसी बीच उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर टीम के मालिक शाहरुख खान ने बड़ा दिया है।
शाहरुख खान ने कही ये बात
KKR में गौतम गंभीर की वापसी को लेकर बात करते हुए टीम के मालिक शाहरुख खान ने कहा है कि उन्होंने कभी महसूस नहीं किया कि गौतम गंभीर ने टीम छोड़ी थी। उनके अनुसार, गंभीर के साथ हमेशा एक प्यारा संबंध रहा है। कुछ खिलाड़ियों के साथ दोस्ती मजबूत रहती है, जिनमें से एक गौतम गंभीर हैं। उनके लिए यह एक बड़ी घर वापसी थी।
Shahrukh Khan on Gautam Gambhir’s return: “The best thing to happen to KKR”
“I never thought Gautam Gambhir left us. There has always been a lovely relationship with Gautam over the years. There are a few players with whom friendships remain strong, and Gautam Gambhir is one of… pic.twitter.com/MfeCZdJHE3
— Telangana Today (@TelanganaToday) March 7, 2025
गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में दो आईपीएल खिताब जीते थे। 2024 सीजन से पहले वो टीम के मेंटर के रूप में लौटे थे, जिसके केकेआर ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था।
आकाश चोपड़ा ने भी की थी गौतम गंभीर की तारीफ
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी गंभीर की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि एक टीम बनाने में गौतम गंभीर ने शानदार काम किया था। गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था, ‘जब गौतम गंभीर मेंटर के तौर पर लौटे और फिर से एक टीम बनाई तो मुझे लगा कि चार स्तंभों ने टीम की नींव रखी। सबसे पहले उनका मिशेल स्टार्क पर अटूट विश्वास था। दूसरा सुनील नरेन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बढ़ावा देने का फैसला। तीसरा सबसे बड़ा फैसला श्रेयस अय्यर के साथ फिर से जुड़ना था। इसके अलावा उन्होंने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया।’
रहाणे होंगे टीम के नए कप्तान
KKR ने इस बार मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। इस बार टीम का कप्तान अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है। इसके अलावा टीम के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर को बनाया गया है। गत चैंपियन केकेआर 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सीजन के पहले मैच से अपने 2025 अभियान की शुरुआत करेगी।
The post ‘कभी नहीं लगा था कि वो हमें…’, केकेआर में गंभीर गंभीर की वापसी पर शाहरुख बोले appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment