Header Ads

WPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, इन 2 टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा

Women’s Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग 2025 अब अपने आखिरी चरण में आ गया है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे प्लेफ की रेस काफी रोमांचक होती जा रही है। टूर्नामेंट की पांच टीमों में से अभी तक एक टीम ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाई है। जी हां दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं, अब 2 टीमों पर प्लेऑफ की रेस बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

RCB और यूपी वॉरियर्स की बढ़ी टेंशन

डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वे अपनी इस शानदार लय को टूर्नामेंट में जारी नहीं रख पाए। आरसीबी ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। अभी तक आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में आरसीबी 4 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। आरसीबी की नेट रनरेट -0.244 का है। ऐसे में अगले मैचों में आरसीबी को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

ये भी पढ़ें:- CT 2025: फाइनल से पहले केन विलियमसन का बड़ा खुलासा, कैसी होगी भारत के खिलाफ रणनीति?

दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स के लिए भी आगे राह काफी कठिन दिखाई दे रही है। यूपी वॉरियर्स को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसको लगभग हर मैच में जीत हासिल करनी होगी। अभी तक डब्ल्यूपीएल 2025 में यूपी वॉरियर्स ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 2 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 4 अंक के साथ यूपी वॉरियर्स पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर बनी हुई है। यूपी वॉरियर्स का नेट रनरेट -0.450 का है।

आज इन टीमों की होगी भिड़ंत

महिला प्रीमियर लीग 2025 में आज यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होने वाला है। ये मैच इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की मुंबई फिलहा पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायादन पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के इन आंकड़ों ने टीम इंडिया को डराया, कप्तान रोहित को रहना होगा सावधान

The post WPL 2025: प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, इन 2 टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.