श्रेयस अय्यर ने कैसे पंजाब को बनाया नंबर-1? IPL 2025 के बाद बता दी असली वजह
Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया। पंजाब ने अंक तालिका में टॉप पर फिनिश किया था। हालांकि पंजाब को फाइनल में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। फाइनल के बाद श्रेयस ने अपनी कप्तानी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कप्तानी करने से जिम्मेदारी आती है और आप टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं। खासकर तब जब आपकी टीम किसी मुसीबत या चुनौती का सामना करती है तो सबसे पहले कप्तान की ओर देखा जाता है। मैं 22 साल की उम्र से कप्तानी कर रहा हूं। मुझे काफी अनुभव मिला है और मैंने हर पल को एन्जॉय किया है। मुझे सामने आकर टीम की लीडरशिप करना बहुत पसंद है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
The post श्रेयस अय्यर ने कैसे पंजाब को बनाया नंबर-1? IPL 2025 के बाद बता दी असली वजह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment