WTC Final 2025 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए खिताबी मुकाबले के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
WTC Final Weather Forecast: 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। कंगारू टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, प्रोटियाज टीम पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी। दोनों ही टीमों ने डब्ल्यूटीसी के इस साइकल में जबरदस्त खेल दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के पास दमदार तेज गेंदबाजों की फौज मौजूद है, जबकि टीम के बल्लेबाज भी अच्छी लय में मौजूद हैं।
कैसा रहेगा डब्ल्यूटीसी फाइनल में मौसम?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की मेजबानी इंग्लैंड का ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान करेगा। टेस्ट के पहले दिन बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। हालांकि, दूसरे दिन मैदान पर पूरी दिन बादल छाए रहेंगे। मगर फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि बारिश होने के चांस सिर्फ 10 प्रतिशत हैं। यानी खेल बिना किसी रुकावट के दूसरे दिन भी चलता रहेगा। डब्ल्यूटीसी फाइनल के तीसरे दिन आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा और धूप खिली रहने की उम्मीद है। हालांकि, खिताबी मुकाबले के तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 25 प्रतिशत है।
Two teams. One dream 👑
South Africa and Australia are ready to carve their names in Lord’s history 🤩#Cricket #CricketReels #WTC25 pic.twitter.com/FgeID10JXv
— ICC (@ICC) June 9, 2025
चौथे दिन भी मौसम खेल के पक्ष में ही रहेगा और बारिश होने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है। टेस्ट के पांचवें दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश होने के कुल 16 प्रतिशत चांस हैं। कुल मिलाकर कहानी यह है कि टेस्ट के पांचों दिन ज्यादातर मौसम क्लियर ही रहने की उम्मीद है और फैन्स को बल्ले और गेंद के बीच पांचों दिन जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी।
कौन रहा है किस पर भारी?
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 101 मैच खेले गए हैं। इस दौरान 54 में जीत कंगारू टीम के हाथ लगी है। वहीं, 26 मैचों में मैदान प्रोटियाज टीम ने मारा है। यानी ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका पर पूरी तरह से हावी नजर आई है।
The post WTC Final 2025 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए खिताबी मुकाबले के पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment