Header Ads

इस विदेशी टीम में शामिल हुए रुतुराज गायकवाड़, IND vs ENG सीरीज से पहले लिया बड़ा फैसला

Ruturaj Gaikwad: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले भारतीय A टीम और इंग्लैंड लायंस टीम के बीच 2 टेस्ट मैच की 4 दिवसीय सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के लिए रुतुराज गायकवाड़ को हिस्सा बनाया गया था। हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली भारतीय A टीम में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। अब गायकवाड़ ने एक विदेशी टीम से खेलने का फैसला किया है।

विदेशी टीम से खेलेंगे गायकवाड़

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है। वह इन दिनों इंग्लैंड में ही हैं। ऐसे में उन्होंने काउंटी टीम यॉर्कशायर से खेलने का फैसला किया है। वह इस टीम से वनडे कप भी खेलेंगे। भारत के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी क्रिकेट में भाग ले चुके हैं। यॉर्कशायर की टीम से सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, चेतेश्वर पुजारा भी खेल चुके हैं। अब गायकवाड़ भी इस टीम का हिस्सा हैं। वह इस टीम के जरिए शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे।

चोट की वजह से आईपीएल 2025 हुआ खराब

आईपीएल 2025 के शुरुआती चरण में ही गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह सीएसके के लिए पूरा सीजन नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में सीएसके की कमान एमएस धोनी ने संभाली थी। हालांकि गायकवाड़ अब पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं।

The post इस विदेशी टीम में शामिल हुए रुतुराज गायकवाड़, IND vs ENG सीरीज से पहले लिया बड़ा फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.