BCCI ने वनडे सीरीज का बदला वेन्यू, बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद लिया बड़ा फैसला
IND A vs SA A: आईपीएल 2025 का खिताब इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता। आरसीबी का ये पहला आईपीएल खिताब भी था, हालांकि खिताब का जश्न मनाने के दौरान समारोह में भगदड़ मच गई थी। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। अब इसको देखते हुए बीसीसीआई ने इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के वेन्यू में बदलाव करने का फैसला किया है। पहले ये सीरीज चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही होने वाली थी।
बीसीसीआई ने नहीं बताया कोई ठोस कारण
हालांकि बीसीसीआई ने सीरीज में बदलाव करने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है। इसको लेकर केएससीए के अध्यक्ष रघुराम भट्ट का कहना है कि वनडे सीरीज के लिए बदले गए वेन्यू का 5 जून को बेगंलुरु में हुई भगदड़ से कोई लेना देना नहीं है।
Kids think BCCI can ban RCB, RCB literally runs this Irrelevant League pic.twitter.com/Ppu9a4m4Py
— Popa 🇮🇳 (@MagnesiumKohli) June 9, 2025
राजकोट में खेली जाएगी वनडे सीरीज
अक्टूबर में साउथ अफ्रीका ए की टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए की टीमो के बीच 2 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। पहले दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 30 अक्टूबर ने 2 नवंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। ये दोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे खेले जाएंगे।
🚨 NEWS 🚨
BCCI announces updated venues for Team India (International home season) & South Africa A Tour of India.
Details 🔽 #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank https://t.co/vaXuFZQDRA
— BCCI (@BCCI) June 9, 2025
ये भी पढ़ें:- WTC 2025 Final: पैट कमिंस ने कर दी बड़ी मांग, ये बदलाव चाहते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
The post BCCI ने वनडे सीरीज का बदला वेन्यू, बेंगलुरु में हुई भगदड़ के बाद लिया बड़ा फैसला appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment