Jasprit Bumrah के लिए ऐतिहासिक बनेगा इंग्लैंड दौरा! धराशायी होगा आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड
Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 का रोमांच खत्म हो चुका है। अब बारी है सबसे बड़े फॉर्मेट में असली टेस्ट की। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। भारतीय टीम इस दौरे पर नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में पहुंची है। इंग्लैंड में टीम इंडिया की नैया को पार लगाने का जिम्मा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगा। बुमराह को इंग्लिश सरजमीं खूब रास आती है और यहां पर उनका रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बूम-बूम बुमराह के पास एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। जस्सी का जादू अगर इंग्लिश धरती पर इस बार भी चला, तो आर अश्विन का रिकॉर्ड चकनाचूर होना तय समझिए।
बुमराह करेंगे एक और बड़ा कमाल
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी आर अश्विन के नाम दर्ज है। अश्विन डबल्यूटीसी में अब तक कुल 11 बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में अश्विन के ठीक पीछे बुमराह हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब अगर बुमराह 10 पारियों में से 2 बार भी फाइव विकेट हॉल लेने में सफल रहते हैं, तो वह अश्विन से आगे निकल जाएंगे। जस्सी को इंग्लैंड की सरजमीं पर बॉलिंग करना काफी पसंद आता है।
इंग्लैंड में दमदार बुमराह का रिकॉर्ड
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बुमराह ने अभी तक इंग्लैंड में 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान इंडियन फास्ट बॉलर ने 37 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा बुमराह दो बार कर चुके हैं। जस्सी का बॉलिंग एवरेज 26.27 का रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ अगर बुमराह के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए, तो वो और भी दमदार रहा है। बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल मिलाकर 14 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 60 विकेट चटकाए हैं। एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा जस्सी तीन बार कर चुके हैं।
The post Jasprit Bumrah के लिए ऐतिहासिक बनेगा इंग्लैंड दौरा! धराशायी होगा आर अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment