Header Ads

IND vs ENG: ना गिल, ना करुण नायर… दिग्गज क्रिकेटर ने बताया टेस्ट में विराट कोहली का ‘परफेक्ट’ रिप्लेसमेंट

Virat Kohli Replacement In Test: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद भारत की टेस्ट बल्लेबाजी में एक बड़ा अंतर पैदा हो गया है। विराट लंबे समय से भारत के लिए टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अब टीम को उनका रिप्लेसमेंट तैयार करना होगा। कई क्रिकेट स्पेशलिस्ट का मानना है कि क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनकी जगह लेने के लिए भारतीय कप्तान शुभमन गिल बेस्ट रहेंगे, जबकि कुछ लोगों ने केएल राहुल का भी नाम सुझाया है। हालांकि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का मानना है कि विराट की जगह लेने के लिए साई सुदर्शन बेस्ट रहेंगे।

पनेसर ने सुदर्शन को बताया अगला सुपरस्टार

पनेसर ने सुदर्शन को भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया है और कहा है कि वह नंबर चार पर विराट की भूमिका निभाएंगे। पनेसर ने ‘इनसाइडस्पोर्ट’ से कहा, ‘इस समय टीम में कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। एक खास बल्लेबाज सरे का खिलाड़ी साई सुदर्शन भी है। वह बहुत आक्रामक और निडर दिखता है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसने इंग्लिश परिस्थितियों में और सरे के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वह भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार हो सकता है और नंबर चार पर विराट कोहली की भूमिका निभा सकता है। मैं विराट की विरासत को आगे बढ़ते देखना चाहता हूं। जिस तरह से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला, मैं युवा भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों को भी वैसा ही खेलते देखना चाहता हूं।’


यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का WC 2027 खेलने का टूटेगा सपना? सामने आई चौकाने वाली रिपोर्ट

सरे के लिए खेल चुके हैं सुदर्शन

बता दें कि सुदर्शन ने 2023 में काउंटी टीम सरे के लिए खेला था और एलेक्स स्टीवर्ट से अपनी कैप हासिल की थी। इससे पहले भारत के नए कप्तान गिल ने संकेत दिया था कि टीम मैनेजमेंट 13 जून से शुरू होने वाले भारत के इंट्रा-स्क्वाड मैच के बाद बैटिंग ऑर्डर पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा, ‘हमने अभी तक इस पर फैसला नहीं किया है। हमारे पास अभी भी कुछ समय है। हम इंट्रा स्क्वाड मैच खेलेंगे और लंदन में 10 दिवसीय कैंप लगाएंगे। इसलिए हमारे पास अभी भी थोड़ा समय है। मुझे लगता है कि हम वहां जाने के बाद बैटिंग ऑर्डर पर फैसला कर सकते हैं।’

यह भी पढ़ें: बीच मैदान बौखला गए आर अश्विन, अंपायर पर भड़के, अब मिली ये सजा

The post IND vs ENG: ना गिल, ना करुण नायर… दिग्गज क्रिकेटर ने बताया टेस्ट में विराट कोहली का ‘परफेक्ट’ रिप्लेसमेंट appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.