Header Ads

IND vs ENG: टेस्ट टीम में मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट! इंग्लैंड में धांसू पारी खेलकर ठोका ओपनर के लिए दावा

Abhimanyu Easwaran: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद बड़ा सवाल यह था कि टीम में उनकी जगह कौन लेगा। ओपनर की जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल के साथ कौन संभालेगा? टीम इंडिया की इस बड़ी समस्या का हल अभिमन्यु ईश्वरन ने कर दिया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर पहुंचते ही अभिमन्यु ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ धांसू पारी खेली है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले अभिमन्यु को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह भी मिली है। अभिमन्यु की हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट में मौका मिलना तय माना जा रहा है।

रोहित को रिप्लेस करने के लिए तैयार अभिमन्यु

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मुकाबले में अभिमन्यु का बल्ला जमकर बोला। अभिमन्यु ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 92 गेंदों में 80 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अभिमन्यु ने 10 चौके जमाए। नंबर टीम पर बल्लेबाजी करते हुए अभिमन्यु ने दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 88 रन जोड़े। अभिमन्यु को पहले भी भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। हालांकि, इस बार रोहित के संन्यास के बाद अभिमन्यु का टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू होना तय लग रहा है। 102 फर्स्ट क्लास मैचों में अभिमन्यु 7750 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 सेंचुरी जमाई है, जबकि 30 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं।

राहुल ने भी ठोका दावा

अभिमन्यु ईश्वरन के साथ-साथ केएल राहुल ने भी ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अभिमन्यु के बल्ले से दूसरी इनिंग में 80 रन निकले, तो पहली पारी में राहुल का जलवा रहा। राहुल ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 168 गेंदों में 116 रन की शानदार पारी खेली। अभिमन्यु और राहुल के बीच ओपनिंग स्लॉट के लिए जोरदार जंग देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि इन दोनों में से किसी एक को टीम मैनेजमेंट नंबर तीन पर आजमा सकता है।

The post IND vs ENG: टेस्ट टीम में मिल गया रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट! इंग्लैंड में धांसू पारी खेलकर ठोका ओपनर के लिए दावा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.