Header Ads

‘मैं पागल नहीं हूं, मुझे RCB की क्या जरूरत’, टीम खरीदने की अफवाहों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का सनसनीखेज बयान

RCB DK Shivakumar: आईपीएल में 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए आरसीबी ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। हालांकि, चैंपियन बनने के अगले ही दिन टीम का जश्न मातम में बदल गया। चिन्नास्वामी में टीम के सेलिब्रेशन में शामिल होने आए फैन्स के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और 33 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ा, जिसकी चपेट में आरसीबी टीम, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन आ गए। इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है, जिसमें आरसीबी के मार्केंटिंग हेड भी शामिल हैं।

इस विवाद के बाद आरसीबी की ब्रैंड वैल्यू पर भी अच्छा खासा फर्क पड़ा है। अफवाह ऐसी भी उड़ रही कि आरसीबी टीम को बेचने पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसी खबरें भी सामने आईं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को खरीदने में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी इच्छुक हैं। हालांकि, ताजा बयान में उन्होंने इस तरह के अफवाहों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

आरसीबी को खरीदने पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?

कर्नाटक के डिप्टी सीएम ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए आरसीबी को खरीदने की खबरों का पूरी तरह से खंडन कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं कोई पागल इंसान नहीं हूं। मैं काफी पहले से बस कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा हुआ हूं। बस यही बात है और कुछ नहीं। मेरे पास टाइम नहीं है। हालांकि, मेरे पास मैनेजमेंट का हिस्सा बनने का ऑफर आया था। मुझे आरसीबी की क्या जरूरत है? मैं यहां तक कि रॉयल चैलेंज भी नहीं पीता हूं।”

आरसीबी को बेचने की अफवाहों को टीम के मालिक ने भी पूरी तरह से खारिज किया है। बता दें कि आरसीबी फ्रेंचाइजी की मालिक डियाजियो इंडिया है। उन्होंने बीएसई निगरानी विभाग को लिखे लेटर में इसे सिर्फ अफवाह बताया है।

तूल पकड़ चुका है मामला

चिन्नास्वामी में हुई भगदड़ में 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, जबकि 33 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। हाई कोर्ट ने भी इस मामले को लेकर सख्त रवैया अपनाया है। कोर्ट ने आरसीबी के मार्केंटिंग हेड निखिल सोसले की जमानत के लिए डाली गई अर्जी को भी खारिज कर दिया है। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 12 जून को होनी है।

The post ‘मैं पागल नहीं हूं, मुझे RCB की क्या जरूरत’, टीम खरीदने की अफवाहों पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री का सनसनीखेज बयान appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.