Header Ads

बेहद रोमांटिक है रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी, जानिए कैसे परवान चढ़ी मोहब्बत

Rinku Priya Saroj Love Story: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की युवा सांसद प्रिया सरोज से सगाई हो गई है। दोनों ने जिंदगी की नई इनिंग की तरफ पहला कदम लखनऊ में बढ़ाया। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में क्रिकेट से लेकर राजनीति के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। रिंकू के अंगूठी पहनाते ही प्रिया की आंखों से आंसू छलक पड़े। हालांकि, इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है।

रिंकू और प्रिया की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी। एक साथी खिलाड़ी की शादी में शामिल होने रिंकू दिल्ली पहुंचे थे। दोस्त ने रिंकू की पहचान एक परिचित से कराई, तो उसी परिचित इंसान ने भारतीय क्रिकेटर को पहली बार प्रिया सरोज से मिलाया। बस इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और एक-दूसरे को जानने का सिलसिला धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा। रिंकू और प्रिया अक्सर मिलने लग गए और जल्द ही बातचीत घर तक पहुंच गई। इसी साल 18 नवंबर को कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

The post बेहद रोमांटिक है रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी, जानिए कैसे परवान चढ़ी मोहब्बत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.