Header Ads

WTC Final में Kagiso Rabada का दिखा स्वैग! एक ही ओवर में ख्वाजा-ग्रीन का किया काम तमाम

Kagiso Rabada: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की शुरुआत साउथ अफ्रीका ने धमाकेदार अंदाज में की है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दे दिए हैं। पहले 10 ओवरों के अंदर ही कगिसो रबाडा का फुल स्वैग देखने को मिला है। रबाडा ने कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा को क्रीज पर सेट होने का कोई मौका नहीं दिया। डब्ल्यूटीसी फाइनल में ख्वाजा अपना पहला रन भी नहीं तलाश सके और 20 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। लंबे समय बाद मैदान पर लौटे कैमरून ग्रीन ने भी अपनी बल्लेबाजी से खासा निराश किया और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।

रबाडा ने बरपाया कहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में टॉस का सिक्का साउथ अफ्रीका के पक्ष में उछला और टेंबा बावुमा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने शुरुआती तीन ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और पहले तीन ओवरों में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को एक रन तक नहीं बनाने दिया। रबाडा और यानसन ने जो जाल बुना उसमें ख्वाजा बुरी तरह से उलझकर रह गए।

रबाडा के हाथ से निकली पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद हवा में लहराते हुए बाहर की तरफ गई और ख्वाजा के बल्ले का किनारा ले गई। स्लिप में खड़े डेविड बेडिंघम ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजने के बाद रबाडा ने इसी ओवर में ग्रीन को भी चलता कर लिया। ओवर की आखिरी गेंद ग्रीन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए मार्करम के हाथों में समां गई। ग्रीन सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।

बावुमा का बेमिसाल कप्तानी रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में लाजवाब रहा है। बावुमा की अगुवाई में आजतक प्रोटियाज टीम ने एक भी टेस्ट मैच में हार का मुंह नहीं देखा है। बावुमा अब तक कुल 9 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से टीम को 8 में जीत नसीब हुई है तो एक मैच ड्रॉ रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि बावुमा इस रिकॉर्ड को डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी बरकरार रखने में सफल रहते हैं या नहीं।

 

The post WTC Final में Kagiso Rabada का दिखा स्वैग! एक ही ओवर में ख्वाजा-ग्रीन का किया काम तमाम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.