IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में इन 4 खिलाड़ियों का खेलना हुआ लगभग तय, शानदार फॉर्म से ठोका दावा
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 20 जून से खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले भारतीय A टीम की ओर से 4 खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। ऐसे में इन 4 खिलाड़ियों का पहले टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल बल्लेबाजी कर सकते हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया था, जबकि केएल राहुल ने भी दूसरे मैच की पहली पारी में 116 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। इसके अलावा करुण नायर ने भी पहले मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था। वहीं नितीश रेड्डी ने भी दोनों मैच में अच्छी बल्लेबाजी की और 2 विकेट भी झटके। ये 4 खिलाड़ी पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।
The post IND vs ENG: पहले टेस्ट मैच में इन 4 खिलाड़ियों का खेलना हुआ लगभग तय, शानदार फॉर्म से ठोका दावा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment