क्या रोहित शर्मा के हाथों से छीनी जाएगी वनडे टीम की भी कप्तानी? नए कैप्टन की रेस में सबसे आगे यह 2 नाम!
Rohit Sharma: टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंप दी गई है। वहीं, शुभमन गिल को नया टेस्ट मैच नियुक्त किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा की वनडे कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है।
🚨 SHREYAS IYER FOR INDIAN LEADERSHIP 🚨
– Shreyas Iyer now officially Joined India’s white ball Captaincy race. [Express Sports] pic.twitter.com/KERuaglcMo
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 8, 2025
They made fun of Kohli now Rohit Sharma is set to sacked from ODI captaincy too 😭 pic.twitter.com/nod68iL3lK
— Parijat (@Vkohlic18) June 9, 2025
माना जा रहा है कि सिलेक्टर्स भविष्य को देखते हुए किसी युवा खिलाड़ी के हाथों में वनडे टीम की कमान सौंपना चाहते हैं। इस रेस में श्रेयस अय्यर का नाम भी सामने आ रहा है। अय्यर आईपीएल में जबरदस्त कप्तानी करके इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं, शुभमन गिल के नाम को लेकर भी चर्चा है। सोशल मीडिया पर अय्यर को नया वनडे कप्तान नियुक्त करने की मांग भी उठ रही है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।
The post क्या रोहित शर्मा के हाथों से छीनी जाएगी वनडे टीम की भी कप्तानी? नए कैप्टन की रेस में सबसे आगे यह 2 नाम! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment